मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. चुनाव में वोटिंग के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराया जाएगा. वोट देने के लिए 1,2,3 लिखकर पसंद बतानी होगी. पहली पसंद ना बताने पर वोट रद्द हो जाएगा.राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि इसके लिए 15 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी और 29 जून तक नामांकन होगा. 18 जुलाई को वोटिंग होगी और 21 जुलाई को परिणाम आएंगे.