नूपुर शर्मा के एक बयान को लेकर कई इस्लामी मुल्कों ने अपनी नाराजगी जताई है, जिसके बाद भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने करारा पलटवार किया है.एक ट्वीट में सवाल करते हुए कहा कि ‘संकट मोचन मंदिर में हुए ब्लास्ट, जिसमें 14 पुजारियों की जान गई थी, उसके लिए क्या मुस्लिम देशों ने निंदा की थी?
Muslim countries must realize on March 8, 2006, Muslim extremists planted bombs to blow up Sankat Mochan Temple in Ayodhya. At least 14 pujaris were killed and more than 100 bhaktas injured. Did these Muslim countries condemn it.? The New York Times carried a full report of it.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 9, 2022
‘स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘मुस्लिम मुल्कों को पता होना चाहिए कि मुस्लिम चरमपंथियों ने 8 मार्च 2006 को संकट मोचन मंदिर को उड़ाने के लिए बम लगाए थे. जिसमें कम से कम 14 पुजारियों की जान चली गई थी और 100 से ज्यादा भक्त घायल हुए थे. क्या इन मुस्लिम देशों ने इसकी निंदा की थी? न्यूयॉर्क टाइम्स ने इसकी पूरी रिपोर्ट छापी थी.’