पलामू में बहन ने भाई को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की है आग लगने से घायल भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उंटारी रोड थाना क्षेत्र से तीन सगी बहनों के द्वारा अपने ही भाई की हत्या और उसे जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है. तीनों बहनों ने पहले अपने भाई के सिर पर गंभीर वार कर घायल कर दिया फिर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. युवक के शोर मचाने के बाद ग्रामीणों ने उसे बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया.