नूपुर शर्मा के बयान का राजधानी राँची में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी विरोध किया.मुस्लिम समुदाय के लोग नुपुर शर्मा के बयान का विरोध करने राजधानी की सड़कों पर उतरे थे. उन लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं और अन्य दुकानदारों से भी दुकानें बंद करने को कहने लगे.
मेन रोड में विरोध प्रदर्शन हुआ है. जहां विरोध प्रदर्शन के दौरान अचानक से लाठीचार्ज और पत्थरबाजी शुरू हो गयी. इस दौरान कई पुलिसकर्मी को भी गंभीर चोट आई है.
पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया तो भीड़ की ओर से पत्थर चलाये गये.राजधानी रांची में पुलिस पर पत्थरबाजी हुई है कई पुलिस कर्मी घायल हो गये है.उपद्रवियों के द्वारा किए गए पत्थरबाजी में रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा भी घायल हुए.