सिमरिया: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को तीन वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार वारंटी में बोंगादाग गांव के मनोज गंझू, चोप्पे गांव के झमन यादव, पिपराडीह के मनीष प्रसाद का नाम शामिल है.
थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने बताया कि मनोज गंजू पर आर्म्स एक्ट का मामला, झमन यादव पर उग्रवादी का मामला और मनीष प्रसाद पर मारपीट करने का मामला थाने में दर्ज था. जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि वांछित वारंटियों को छापामारी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया जाएगा.