पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का शुक्रवार को दुबई में निधन हो गया। उनकी उम्र 78 साल थी। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें कैंसर की बीमारी थी।एक टीवी चैनल जीएनएन का दावा है कि परवेज मुशर्रफ को दिल और अन्य बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें दुबई में वेंटिलेटर पर रखा गया था. बीमारी से लड़ते हुए शुक्रवार को उनका निधन हो गया. 78 वर्षीय मुशर्रफ ने 1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन किया था. मुशर्रफ मार्च 2016 से दुबई में रह रहे हैं.