हावड़ा में नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है. उपद्रवियों पुलिस चौक़ी को आग लगा दी.उपद्रवियों ने अलुबेरिया इलाके में बीजेपी के दफ्तर को आग के हवाले कर दिया.प्रदर्शन के कारण कई ट्रैने रद्द कर दी गई है.प्रदर्शनकारियो ने हावड़ा में नेशनल हाइवें जाम किया.