ब्रह्मास्त्र फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया है. जिसने फैंस को भी ज्यादा बेसब्र कर दिया है. ऐसा हो भी क्यों न, उनका ये पोस्टर है ही इतना खास. जिस पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.मोशन पोस्टर फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है. जिसमें साउथ स्टार नागार्जुन को देखा जा सकता है. जो अपना दमखम दिखाते नज़र आ रहे हैं. बता दें कि ये पोस्टर अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है इन सभी को आलिया ने पोस्ट किया है. वहीं, इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सहस्र नंदी हैं भुजबल जाके, अंधकार भी थर थर कांपे. हाथों में जिसके है हज़ारों नंदियों का बल’. साथ ही उन्होंने लिखा है कि 1000 नंदियों की शक्ति वाले अनीश द आर्टिस्ट से मिलिए. 15 जून को आ रहा है ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर. आलिया की इस पोस्ट पर कुछ ही समय में लाखों लाइक्स आ गए हैं.