रांची में मंदिर पर हमले का CCTV फुटेज भी सामने आया है. बाइक सवार बदमाशों ने 11 जून की रात 3 बजे मंदिर पर बम फेंका है.उपद्रवियों ने एक के बाद एक दो बम मंदिर में फेंके.शहर के हिंदपीढ़ी इलाके की गली नंबर एक में जिस मंदिर पर बम फेंका गया, उससे कुछ दूरी पर ही थाना है. इस घटना के 12 घंटे पहले उपद्रवियों ने शहर के महावीर मंदिर पर पथराव किया था.बदमाशों के बम फेंकने की वारदात CCTV में कैद हुई है. इसमें दिख रहा है.एक बाइक पर सवार तीन बदमाश मंदिर के पास आते हैं. बाइक रुकते ही उनमें से एक बम मंदिर पर फेंकता है. कुछ ही सेकेंड के बाद दूसरा बम फेंकता है और तीनों बाइक से ही चले जाते हैं.घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन बम से मंदिर की दीवारों पर काले निशान पड़ गए हैं.