रांची:-रथ मेला आयोजन कराने की माँग को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर, अधिवक्ता धीरज कुमार ने याचिका दायर करते हुए पुरी में होने वाले रथ मेला समेत क्रिकेट मैच, राजनीतिक सभाए के आधार पर मेला से रोक हटाने की माँग की, याचिका में कहा गया की यह मेला एतेहासिक होने के साथ साथ हज़ारों लोगों के रोज़गार से जुड़ा हुआ है।