कोर्ट ने लालू यादव की पासपोर्ट की मांग को लेकर दाखिल अर्जी को स्वीकृत किया है.अदालत के अप्रूवल के बाद अब लालू यादव पासपोर्ट को रिन्यूअल करा सकेंगे. इस बात की जानकारी लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने दी.लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांटेशन के लिए विदेश में डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेना है. जिसको लेकर उन्हें पासपोर्ट की जरुरत है. दरअसल, लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के पांच मामलों में सजा सुनाई गई है. लेकिन सजा की आधी अवधि पूरी होने के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने लालू को सशर्त जमानत दी है, जिसमें उन्हें अपना पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट में जमा कराना था. लेकिन काफी लंबे समय से लालू का स्वास्थ्य ठीक नहीं है.