बिहार के चर्चित बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पटना की एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है. सजा पर फैसला 21 जून को होगा.अनंत सिंह के घर से एके 47 समेत अन्य हथियार बरामद हुए थे.
दरअसल पटना पुलिस ने छापेमारी में मोकामा विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास लदवां गांव से आधुनिक हथियार एके 47 राइफल, कारतूस और हैंड ग्रेनेड बरामद किया था. तब पुलिस ने वहां से एके 47, 33 जिंदा कारतूस और दो ग्रेनेड बरामद किया था. इसके बाद इस मामले में 16 अगस्त 2019 को बाढ़ थानाध्यक्ष ने बाढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.