छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल के गड्ढे में गिरे मासूम को 104 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाल लिया गया. मासूम 80 फीट की गहराई वाले गड्ढे में गिरा था और 65 फीट की गहराई में फंस गया था.
दस वर्षीय राहुल साहू करीब 100 घंटे से जिंदगी की जंग लड़ रहा था, जितनी यहां की चट्टानें मजबूत है उतना ही मजबूत राहुल के इरादे दिखाई दिए, बीते दिन की अपेक्षा वह आज कमजोर जरूर पड़ा था लेकिन उसने अभी तक हार नहीं मानी है. मजबूत चट्टानें रेस्क्यू की राह में बार बार रोड़ा बन रही थी. पूरी सिद्दत से चट्टानों को काटने का काम किया गया. चट्टानों को ड्रील मशीन से काटने का काम किया गया तो कभी छेनी हथोड़ा इस्तेमाल किया गया, लेकिन टीम ने कड़ी मेहनत करके आखिरकार राहुल को बचाने में सफल हुई.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर में बोरवेल में गिरे बच्चे के लिए बेहद चिंतित रहे. यही वजह है कि वे लगातार रेस्क्यू का अपडेट लेते रहे. उन्होंने राहुल को सकुशल बाहर निकालने के निर्देश दिए थे. उन्होंने वीडियो कॉल कर राहुल के पिता और माता से भी बात की थी. सीएम ने राहुल को बाहर निकालने के लिए हरसंभव मदद का आवश्वासन दिया था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही राज्य स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम की निगरानी रखी जा रही थी.