आज बुधवार को भी जांच एजेंसी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ की जाएगी.ईडी अब तक कांग्रेस नेता से मंगलवार को 11 घंटे से अधिक और सोमवार को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुकी है. सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ईडी राहुल गांधी के जवाबों से संतुष्ट नहीं है. उन्होंने कई सवालों के जवाब एक जैसे ही दिए हैं. ऐसे में पूछताछ जारी है.
दूसरी ओर, कांग्रेस नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के दूसरे दिन भी जमकर विरोध-प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय से सटे इलाके में धारा 144 लागू कर रखी है.