धनबाद:-बरमसिया से सटे रेलवे यार्ड में ट्रेन से कट कर आत्महत्या करने आई एक युवती को रेलवे के ट्रैकमैन ने बचाया. उसने अन्य रेलकर्मियों की मदद से युवती को आरपीएफ के हवाले किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने युवती के परिजनों को आरपीएफ पोस्ट बुला कर समझाया-बुझाया. घरवाले युवती को साथ ले गए.
© 2023 BNNBHARAT