बक्सर के डुमराँव में आज सेना कि तैयारी करने वाले छात्रों ने अग्निवीर के मानकों का विरोध करते हुये उग्र तरीके से प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने डुमराँव शहर के साथ साथ डुमराँव अन्य कई रेलवे स्टेशन को भी पूर्ण रूप से अपने चपेटे में ले लिया.
प्रदर्शन के दरम्यान स्टेशन पर आगजनी व ट्रेनों के शीशे बुरी तरह से फोड़ दिये गये, हालाँकि इसमे किसी भी यात्री के चोटिल होने कि खबर नही है किंतु खबर लिखे जाने तक रेल यातायात पूरी तरह बाधित रहा.
छात्रों कि यह माँग थी कि सेना में 4 साल के इस भर्ती प्रणाली को तुरंत बंद किया जाये अन्यथा वो पीछे नही हटेंगे. क्योंकि इसमें युवाओं के ज़िंदगी से खिलवाड़ किया जाएगा.