Know The Truth

ओवैसी के राँची एयरपोर्ट पहुँचने पर लगे पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे

 

 

 

एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रविवार को एक दिन के दौरे पर झारखंड पहुंचे.इस क्रम में उन्‍होंने मांडर उपचुनाव 2022 के निर्दलीय प्रत्‍याशी देव कुमार धान के समर्थन में चान्‍हो में चुनावी सभा को संबोधित किया. इससे पहले दोपहर बाद जब वे रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे, तब उनके स्‍वागत के लिए खड़ी भीड़ ने पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाए.

 

ओवैसी के दौरे पर रांची एयरपोर्ट पर पाकिस्तान का नारा लगने के मामले में रांची डीसी छवि रंजन ने हेहल सीओ और हटिया डीएसपी को 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.