सेना में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ कुछ संगठनों की ओर से आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। बिहार-यूपी समेत कई राज्यों में भड़की हिंसा के मद्देनजर भारत बंद को लेकर सरकार ऐक्टिव है।पिछले कई दिनों से प्रदर्शन के नाम पर हिंसक घटनाएं हो रही हैं. इसमें सरकारी संपत्ति से तोड़फोड़, आगजनी आदि शामिल है. प्रदर्शनकारी अबतक कई ट्रेनों और बसों को आग के हवाले कर चुके हैं.
एक ओर अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद किया गया है. इधर रेलवे ने सोमवार को देशभर में 711 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है.भारत बंद को देखते हुए कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये हैं. झारखंड और बिहार में एक दिन पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी. राज्य में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिये गये हैं. साथ ही कई परीक्षाएं भी बंद से प्रभावित हुई हैं.