महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी ने विपक्ष की ओर से भारत के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वह संयुक्त विपक्ष की ओर से अपने नाम की पेशकश किए जाने को लेकर आभारी हैं.लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष से उम्मीद करूंगा कि वह किसी और नाम पर विचार करे, जो मुझसे कहीं बेहतर राष्ट्रपति साबित हो सकता हो. इससे पहले 15 जून को विपक्ष की ओर से कैंडिडेट बनाए जाने के कयासों पर उन्होंने कहा था कि अभी इस बारे में कोई भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगा.