केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरकार ने जनता को ताजमहल समेत अन्य स्मारकों में फ्री एंट्री का तोहफा दिया है. मंत्रालय के निर्देश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ताजमहल समेत आगरा के सभी संरक्षित स्मारक में पर्यटकों की फ्री एंट्री का आदेश जारी किया है. साथ ही फतेहपुर सीकरी के पंचमहल में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी योग करेंगे. 5 हजार लोगों के योग कराने की एएसआई ने तैयार शुरू कर दी है.
बता दें कि, आज 21 जून यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इस दिन ताजमहल समेत सभी स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री निशुल्क करने का आदेश जारी किया है. इस बारे में एएसआई के आगरा सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने जानकारी दी.
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल समेत ऐतिहासिक स्मारकों में विश्व धरोहर दिवस 18 अप्रैल और विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन 19 नवंबर और महिला दिवस पर 8 मार्च को ही पर्यटकों की एंट्री निशुल्क रहती है. इस बार पहला मौका है, जब योग दिवस पर मंत्रालय ने ताजमहल समेत अन्य संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री निशुल्क की है.