महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार नक़वी ने कहा डमी कार और डायलिसिस की सरकार बहुत दिन नहीं चलती. डमी कार और डायलिसिस की सरकार चलाकर, जुगाड़, जोड़तोड़ से जनादेश का अपहरण कर अगर कोई समझता है कि यह चलता रहेगा तो ऐसा नहीं है.ऐसी सरकार चलाने वालों को इसका एहसास हुआ है.