गौतम अडानी ने अपने 60वें जन्मदिन पर एक बड़ा ऐलान किया है. गौतम अडानी ने बताया है कि अडानी परिवार हेल्थ केयर, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट में उपयोग के लिए 60,000 करोड़ रुपये दान करेगा. अडाणी के जन्मदिन पर दी गई यह दान राशि स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा और कौशल विकास के कार्यों पर खर्च की जाएगी. यह बात गुरुवार को अदाणी ने ब्लूमबर्ग से बातचीत में खुद कही है. इस बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय में कॉरपोरेट कंपनियों के इतिहास में किसी फाउंडेशन को दिया गया यह अब तक का सबसे बड़ा दान है. उन्होंने यह भी कहा कि इस दान से ग्रुप ने उनके पिता शांतिलाल अडाणी के जन्मशताब्दी वर्ष पर उन्हें सम्मान दिया है.