Know The Truth

कबाड़ी की दुकान में गैस लीक होने की वजह से पिता-पुत्र बीमार

 

रांची.कोकर चौक के पास एक कबाड़ी की दुकान में गैस लीक होने की वजह से पिता-पुत्र बीमार हो गये.घटना के सम्बन्ध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कबाड़ी की दुकान में रखे सिलिंडर से गैस रिसने की गंध आ रही थी.कबाड़ी की दुकान पर बैठे धन प्रकाश साहू और उनके बेटे चन्दन साहू उस रिसाव के शिकार हो गए.उसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी.पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया.एनडीआरएफ की टीम ने सिलेंडर को जब्त कर थाना को सौंपा दिया. उसकी जांच की जा रही है.