काठमांडू में हैजा के मरीजों की लगातार बढ़ेते जा रही है, इसका कारण पानीपुरी(गोलगप्पे) खाने की वजह बताया जा रहा है। जिसके बाद यहां के प्रशासन ने पानीपुरी को यहां बैन करने का फैसला लिया है।
जानकारी के अनुसार, यहां अब तक हैजा के 12 मरीज सामने आ चुके है। इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि पानीपुरी में उपयोग होने वाली पानी में हैजा बैक्टीरिया मिले है। जिसकी वजह से लोग बीमार पड़ रहे है। जिसके बाद यहां पानीपुरी में पूरी तरह से बैन करवा दिया है।