राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने पर एक शख्स की गला काटकर हत्या कर दी गई।
दो आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को हत्या के 4 घंटे बाद अरेस्ट कर लिया गया है। इन दोनों से NIA आज पूछताछ करेगी। पूछताछ के बाद NIA जांच अपने हाथ में ले सकती है।
वंही पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद है और एक महीने के लिए धारा 144 लागू की गई है। प्रशासन ने भीड़ जुटने पर पाबंदी लगा दी है और इस बीच भाजपा ने उदयपुर बंद बुलाया है।
हत्या का शिकार दुकानदार का नाम कन्हैयालाल साहू बताया जा रहा है. उसकी धानमंडी इलाके में भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान है. दोपहर में वह अपनी दुकान में था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर समुदाय विशेष के 2 बदमाश वहां आए. वे नाप देने के बहाने वे दुकान में घुसे और उसका गला रेत दिया. इससे उसने मौके पर दम तोड़ दिया. इसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए.फिलहाल, प्रशासन ने एहतियातन 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. वहीं, जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले से जुड़े दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.