➡लखनऊ- ‘रेस फॉर प्लास्टिक फ्री यूपी थीम अभियान,नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा रहेंगे मौजूद,‘रेस फॉर प्लास्टिक फ्री यूपी की थीम पर चलाया जाएगा,आमजन को जागरूक करने के लिए आज कैम्पेन,राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. अरुण कुमार रहेंगे मौजूद,नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा भी रहेंगे मौजूद,गोमतीनगर के चटोरी गली,गोमती नदी किनारे कैम्पेन।
➡लखनऊ- उदयपुर मामले की मौलाना खालिद रशीद ने की निंदा,हमारा समाज इस बात की इजाजत नही देता-मौलाना,किसी पर कोई जुल्म नहीं करना चाहिए-खालिद रशीद,’पैगंबर साहब ने बड़े से बड़े दुश्मनों को माफ कर दिया था’,मौलाना ने की अपील आपसी भाईचारा कायम रखें,दोषियों पर हुकूमत सख्त से सख्त कार्रवाई करे-मौलाना।
➡लखनऊ- पुलिस और अधिवक्ता में बहस के बाद नोकझोंक,नाराज अधिवक्ताओं ने किया थाने का घेराव,सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता पहुंचे थाने,अधिवक्ता दारोगा को हटाने की कर रहे थे मांग,अधिवक्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया,आश्वासन मिलने के बाद वापस लौटे अधिवक्ता,लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का मामला।
➡लखनऊ- यूपी आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत,लखनऊ समेत 44 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट,24 घंटे में पूर्वांचल में पश्चिम से ज्यादा बारिश हुई,24 घंटे में यूपी में 17 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई,पश्चिमी यूपी में कम और पूर्वी यूपी में ज्यादा बारिश हुई है।
➡लखनऊ- ट्रक की चपेट में आने से व्यापारी की मौत,ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा,हादसे में ट्रक चालक और खलासी घायल,मोहनलालगंज क्षेत्र के डेहवा गांव की घटना।
➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह की प्रेसवार्ता आज,योजना भवन में आज 1 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे,विभागीय योजनाओं के बारे में बताएंगे धर्मपाल सिंह।
➡उन्नाव- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण हादसा,तेज रफ्तार डबल डेकर बस बेकाबू होकर खाई में गिरी,लगभग 30 यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर,बस बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ती हुई खाई में गिरी,बस का अगला पहिया फटने से हुआ हादसा,रेस्क्यू कर घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती,बांगरमऊ के रघुरामपुर गांव के पास की घटना।
➡जालौन- राजस्थान में निर्मम हत्या के बाद जालौन में अलर्ट,जालौन में फोर्स के साथ किया गया फ्लैग मार्च,सोशल मीडिया पर जालौन पुलिस की पैनी नजर,नूपुर शर्मा के समर्थन में युवक ने किया था पोस्ट,कालपी कोतवाली पुलिस ने नगर में किया पैदल मार्च।
➡रायबरेली- जिला अस्पताल में 45 घण्टे से बिजली कटौती,अंधेरे में डूबा जिला अस्पताल, मरीज परेशान,लाइट न आने से मरीजों को नहीं मिला ऑक्सीजन,दो मरीजों ने तोड़ा दम, कई मरीज तड़पते दिखे,टार्च की रोशनी में हो रहा मरीजों का इलाज।
➡आगरा- शहर के एमजी रोड पर युवा कर रहे खतरनाक स्टंट,खुद के साथ साथ दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे,राजा मंडी से हरीपर्वत तक एमजी रोड पर स्टंट,युवक का स्टंट करते दूसरे बाइक सवार ने बनाया वीडियो,सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा खतरनाक स्टंट।
➡देहरादून- भारत समाचार की खबर पर लगी मुहर,प्रदेश सरकार के विशेष कार्याधिकारी नियुक्त,पीएम के सलाहकार रहे भाष्कर खुल्बे नियुक्त,भाष्कर खुल्बे प्रदेश विशेष कार्याधिकारी नियुक्त,केदारनाथ,बदरीनाथ धाम के कार्यों की निगरानी रखेंगे,पुनर्निर्माण कार्यों पर निगरानी रखेंगे भाष्कर खुल्बे,केन्द्र-उत्तराखंड के मध्य समन्वयक की भूमिका निभाएंगे।
➡देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी जारी,अगले 5 दिनों में जनपद स्तरीय मौसम की चेतावनी,भारी बारिश होने की संभावना-मौसम विभाग,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर में भारी बारिश,पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है,देहरादून नैनीताल चंपावत और पौड़ी में भारी बारिश की संभावना।
➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी आज करेंगे समीक्षा बैठक,आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे सीएम,आज सुबह 11 बजे समीक्षा बैठक करेंगे सीएम धामी।
➡दिल्ली- पीएम मोदी के इतिहास को जन-जन पहुंचाएगी भाजपा,20 साल के संसदीय इतिहास को जन-जन तक पहुंचाएंगे,भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक दो जुलाई से,दो जुलाई से हैदराबाद में शुरू हो रही है बैठक,तेलंगाना में भाजपा संपर्क अभियान शुरू करेगी,अलग-अलग विधानसभा में 29-30 जून को संपर्क करेंगे।
➡दिल्ली- यूपी बुलडोज़र कार्रवाई के खिलाफ SC में सुनवाई,जमीयत उलेमा ए हिन्द की याचिका पर सुनवाई होगी,नियमों के मुताबिक करवाई की गई- यूपी सरकार,जमीयत ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया,बुलडोज़र कार्रवाई को रूटीन कार्रवाई बताना गलत-जमीयत।