ओल एक आयुर्वेदिक औषधि: वनौषधि – 30
प्रचलित नाम- जिमी कंद / सूरन कंद / ओल
प्रयोज्य अंग-भूमिजन्य कांड (कृषि कंद)
स्वरूप– एक मजबूत गुल्म, भूमिजन्य कंद विशाल कद का
पत्ते बड़े कद के 1-3 फूट चौड़े, खंडित,
पुष्प मंजरियों में होते हैं ।
स्वाद- तीक्ष्ण कटु ।
रासायनिक संगठन– इसके कृषि कंद में प्रोटीन, वसा, कार्बोदित, क्षार, कैलशियम ओक्सेलेट, फोस्फरस, लोह एवं विटामिन ए तथा बी पाये जाते हैं ।
गुण- तीक्ष्ण, वातघ्न, दीपन, पाचन, रुचिकर, पौष्टिक, कृमिघ्न ।
उपयोग- कंद का उपयोग अर्श, श्वास रोग, खाँसी, प्लीहा वृद्धि, आध्मान, आमवात, वायु विकारों में आंत्रतशूल, कृमिरोग तथा वमन में लाभकारी ।
आंत विकारों में कंद का शाक बना कर सेवन से लाभ होता है। इसके सेवन से अर्श रोंग का नाश होता है, इसी कारण इसका नाम अर्शोन भी है ।
यकृत क्रिया ठीक करने हेतु एवं प्लीहावृद्धि में कंद के चूर्ण का सेवन लाभकारी। अर्श तथा विबंध में कंद का शाक बना कर सेवन से अर्श की रक्त वाहिनियों का संकोचन होता है।
आंव पर कंद को सुखा कर इसका चूर्ण बनाकर, इसको घी में सेकें एवं चीनी मिलाकर सेवन करने से लाभ होता है।
कमजोर (अशक्त) के लिए (दर्बुलता में) यह पौष्टिक तृषा शामक, वातहर एवं अर्शोघ्न गुण वाला है। यह पौष्टिक, कामशामक तथा अर्शोघ्र है ।

Amorphophallus companulatus Blume. ARACEAE
ENGLISH NAME:- Wild corm/Vegetable-Cultivated corm. Hindi – Suran
PARTS-USED:-Under ground stem (corm)
DESCRIPTION:- A stout- her baceous with large under ground corm, leaves large 1 3 feet broad, dissected lamina, flowers in spadix.
TASTE:-Acrid-Pungent.
CHEMICALCONSTITUENTS-Corm contains Proteins, fats, Carbohydrates, Minerals, Calcium Oxalate, Phosphorus, Iron and Vitamins A & B.
ACTIONS: Pungent, carminative Stomachic, Digestive, Apitizer, Nutritive Anthelmintic
USED IN:- Piles, Asthma, Spleenomegally, Flatulance, Rheumatism, Gastric troubles, Colic, Worms, Cough, Vomiting