13 अक्टूबर को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण ।
चार्ल्स मेसरी ने “1713” में वर्लपूल गैलेक्सी की खोज की गयी थी.
जर्मनी की राजधानी बर्लिन से रूस और आस्ट्रिया की सेना 1760 में हटाई गयी थी.
पहली बार एडवर्ड एमर्सन बर्नार्ड ने डी-1892 टी1 नामक पुच्छल तारे की खोज 1892 में की थी.
गैस मास्क की खोज करके “1914” में गैरेट मोर्गन ने उसको पेंटेट कराया था.
जर्मनी के पूर्व मित्र राष्ट्रों के खिलाफ “1943” में इटली ने लड़ाई की घोषणा की थी.
1976 में बोलीविया में बोइंग जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें करीब 100 लोग मारे गये थे.
1988 में अमेरिका ने नेवाडा में परमाणु परीक्षण किया था.
1999 में अटल बिहारी वाजपेयी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने थे.
13 अक्टूबर को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
1895 में भारत की क्रिकेट टीम के प्रथम टेस्ट कप्तान सी. के. नायडू का जन्म हुआ था.
भारतीय अभिनेता अशोक कुमार का जन्म “1911” में हुआ था.
इटली में जन्मी फ्रांसीसी अभिनेत्री और गायिका इअख़मोनतोन का जन्म “1921” में हुआ था.
युनाइटेड किंगडम की प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थैचर का जन्म “1925” में हुआ था.
ग्रीक गायिका और राजनीतिज्ञ ऐननमस कूरी का जन्म “1934” में हुआ था.
सूफी शैली के प्रसिद्ध पाकिस्तानी गायक नुसरत फतह अली खाँ का जन्म “1948” में हुआ था.
13 अक्टूबर को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
मशहूर पार्श्व गायक, अभिनेता एवं निर्माता-निर्देशक किशोर कुमार का निधन “1987” में हुआ था.