16 अक्टूबर को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण ।
आस्ट्रिया की सेना ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन पर “1757” में कब्जा किया.
ब्रिटेन ने बुल्गारिया के खिलाफ “1915” में युद्ध की घोषणा की.
रॉय और वॉल्ट डिज्नी ने वॉल्ट डिज्नी कंपनी की स्थापना “1923” में की थी.
1959 में राष्ट्रीय महिला शिक्षा परिषद की स्थापना हुए थी.
चीन ने अपना पहला परमाणु विस्फोट “1964” में किया था.
हरगोविंद खुराना को चिकित्सा के क्षेत्र में “1968” में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
दक्षिण अफ्रीका के सामाजिक कार्यकर्ता डेसमंड टुटु को “1984” में शांति के लिये नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था.
जी-20 देश “2005” में वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ में सुधार के लिए एकमत हुआ था.
सौर मंडल के बाहर एक नये ग्रह ‘अल्फा सेंचुरी बीबी’ का पता “2012” में लगाया गया था.
16 अक्टूबर को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
इज़राइल के पहले प्रधानमन्त्री डेव्हिड बेन-गुरियन का जन्म “1886” में हुआ था.
इज़राइल के द्वितीय प्रधानमन्त्री मोशे शॅरेड का जन्म “1894” में हुआ था.
हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री हेमा मालिनी का जन्म “1948” में हुआ था.
ओडिशा के 14वें मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का जन्म “1948” में हुआ था.
प्रसिद्ध लेखक एवं आलोचक पं. शुकदेव प्रसाद तिवारी का जन्म “1905” में हुआ था.
16 अक्टूबर को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
गुजरात के प्रमुख सार्वजनिक कार्यकर्त्ता प्रभाशंकर पाटनी का निधन “1938” में हुआ था.
पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाक़त अली ख़ाँ का निधन “1951” में हुआ था.
16 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
विश्व एनेस्थीसिया दिवस
विश्व खाद्य दिवस