24 अक्टूबर को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण ।
चौथे सिख गुरु रामदास ने अमृतसर शहर की स्थापना “1577” में की अमृतसर का नाम तालाब अमृत सरोवर के नाम पर रखा गया था.
मुगल शासक जहाँगीर ने “1605” में आगरा में गद्दी संभाली थी.
ब्रिटिश विदेश कार्यालय ने “1924” में ज़िनोवी का पत्र प्रकाशित किया.
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 50 देशों के हस्ताक्षर के साथ “1945” में संयुक्त राष्ट्र की स्थापना हुई थी.
रॉकेट द्वारा पहली बार धरती का अंतरिक्ष से चित्र “1946” में लिया गया.
1964 में उत्री रोडेशिया जांबिया गणतंत्र बना कैनेथ कौंडा वहाँ के पहले राष्ट्रपति बने थे.
सुधा माधवन “1982” में मैराथन में दौड़ने वाली पहली महिला एथलीट बनी थी.
काेलकाता में एस्प्लेनेड और भवानीपुर के बीच “1984” में पहली मेट्रो ट्रेन (भूमिगत ट्रेन) शुरु हुई थी.
नासा के 2001 मार्स ओडिसी अंतरिक्ष यान ने सफलतापूर्वक मंगल ग्रह के चारों ओर कक्षा में प्रवेश किया था.
ब्राजील ने अंतरिक्ष में “2004” में पहला सफल रॉकेट परीक्षण किया था.
24 अक्टूबर को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञों में से एक समाजवादी नेता अशोक मेहता का जन्म “1911” में हुआ था.
स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेविका लक्ष्मी सहगल का जन्म “1914” में हुआ था.
भारत के प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन का जन्म “1940” में हुआ था.
ऑस्ट्रेलिया के 29वें प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल का जन्म “1954” में हुआ था.
हिंदी फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का जन्म “1972” में हुआ था.
24 अक्टूबर को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ रफ़ी अहमद क़िदवई का निधन “1954” में हुआ था.
हिंदी की मशहूर लेखिका इस्मत चुगतई का निधन “1991” में हुआ था.
2005 में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित मन्ना डे का निधन “2013” में हुआ था.
24 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
विश्व विकास सूचना दिवस
विश्व पोलियो दिवस