31 अक्टूबर को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण ।
नेवादा “1864” में अमेरिका का 36वां प्रांत बना.
अमेरिका के सेंट पीटर्सबर्ग में “1905” में क्रांतिकारी प्रदर्शन हुआ.
चौथे ओलंपिक खेलों का “1908” में लंदन में समापन हुआ
ब्रिटेन तथा फ्रांस ने तुर्की के खिलाफ “1914” में युद्ध की घोषणा की.
बेल्जियम में टेलीविजन का प्रसारण “1953” में शुरू हुआ.
स्वेज नहर को फिर से खोलने के लिए “1956” में ब्रिटेन तथा फ्रांस ने मिस्र पर बमबारी शुरू की.
सोवियत संघ तथा मिस्र ने नील नदी पर अस्वान बांध बनाने के लिए “1959” में समझौते पर हस्ताक्षर किये.
1984 में भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद राजीव गान्धी भारत के 9वें प्रधानमंत्री बनें.
तुर्गत ओजल “1989” में तुर्की के राष्ट्रपति चुने गये.
रासायनिक अस्त्र प्रतिबंध संधि को लागू करने के लिए “1996” में आवश्यक 65 देशों की मंजूरी मिली.
मलेशियाई प्रधानमंत्री महाथिर मुहम्मद के 22 साल लंबे शासन का अंत “2003” में हुआ.
31 अक्टूबर को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
भारत के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म “1875” में हुआ.
अमेरिकी अभिनेत्री बारबरा बेल जेड्स का जन्म “1922” में हुआ.
31 अक्टूबरको हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
बंगला और हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार तथा गायक सचिन देव वर्मन का निधन “1975” में हुआ.
भारत की चौथी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का निधन “1984” में हुआ.
भारत की प्रसिद्ध लेखिका अमृता प्रीतम का निधन “2005” में हुआ.
31 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
राष्ट्रीय एकता दिवस