1 नवम्बर को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण ।
ब्रिटेन के उपनिवेशों में “1765” में स्टैम्प एक्ट लागू किया गया.
जॉन एडम्स “1800” में व्हाइट हाउस में रहने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने.
कलकत्ता में ट्राम सेवा स्यालदाह तथा अर्मेनिया घाट के बीच “1881” में शुरू हुई.
यूनाइटेड किंगडम में “1922 ” में 10 शिलिंग का प्रसारण लाइसेंस शुल्क लगाया गया.
फिनिश ध्वज वाहक फिनेयर वायुसेवा एयरो ओय में “1923” में शुरू हो गया.
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान “1944” में ब्रिटेन की सेना नीदरलैंड के वालचेरेन पहुंची.
पश्चिम जर्मनी के राज्य निदरसचसेन का गठन “1946” में किया गया.
भारत में पहला भाप इंजन चितरंजन रेल कारखाने में आज के दिन ही बनाया गया.
जय नारायण ने “1952” में राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया.
तत्कालीन सोवियत संघ ने “1958” में परमाणु परीक्षण किया.
भारत की तत्काली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद “1984” में देश में सिख विरोध दंगे भड़क गए.
1 नवम्बर को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
प्रसिद्ध कथावाचक एवं हिन्दी साहित्यकार रामकिंकर उपाध्याय का जन्म “1924” में हुआ.
उर्दू भाषा के प्रसिद्ध लेखक व शायर अब्दुल कावी देसनावी का जन्म “1930” में हुआ.
हिन्दी भाषा की लब्ध प्रतिष्ठित उपन्यासकार, कवयित्री प्रभा खेतान का जन्म “1942” में हुआ.
प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री संतोष गंगवार का जन्म 1948 में हुआ.
भारतीय अभिनेत्री एवं पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय का जन्म “1973” में हुआ.
रूबी भाटिया का जन्म “1973” में हुआ
1 नवम्बर को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
भारत के प्रमुख स्वतन्त्रता सेनानियों में से एक दामोदर मेनन का निधन “1980” में हुआ.
1 नवम्बर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
पांडिचेरी विलय दिवस (भारत)
आंध्र प्रदेश स्थापना दिवस
कर्नाटक स्थापना दिवस
केरल स्थापना दिवस
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस
पंजाब स्थापना दिवस
हरियाणा स्थापना दिवस