28 दिसम्बर को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण ।
मराठा शासक शिवाजी के पुत्र संभाजी “1668” में की मुग़ल शासक औरंगजेब द्वारा कैद करके यातना देने के कारण मौत हो गयी.
किंग ताकसिन “1767” में थाईलैंड के राजा बने तथा उन्होंने थोनबुरी को अपनी राजधानी बनाया.
स्पेन ने “1836” में मेक्सिको की स्वतंत्रता को मान्यता दी.
कांग्रेस की स्थापना “1885” में बम्बई में हुई.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में “1896” में पहली बार बन्दे मातरम् गाया गया.
मैसिना (इटली) में भूकंप के कारण “1908” में 80 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गयी.
इंपिरियल एयरवेज ने “1926” में भारत और इंग्लैंड के बीच यात्री और डाक सेवा शुरु की.
कोलकाता में पहली बार बोलती फिल्म मेलोडी ऑफ लव “1928” में प्रदर्शित हुई.
रॉबर्ट सुलिवन “1942” में पहले पायलट बने , जिन्होंने अटलांटिक महासागर के ऊपर एक सौ बार उड़ानें भरी.
द पीक डिस्ट्रिक्ट “1950” में ब्रिटेन का पहला राष्ट्रीय पार्क बना.
सोवियत संघ ने “1957” में परमाणु परीक्षण किया.
चीन ने “1966” में लोप नोर में परमाणु परीक्षण किया.
पाकिस्तान में “1974” में 6.3 तीव्रता के भूकंप में 5200 मरे.
अमेरिका ने “1976” में नेवादा में परमाणु परीक्षण किया.
आम आदमी पार्टी ने “2013” में दिल्ली में कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनायी.
28 दिसम्बर को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
मराठी उपन्यासकार, आलोचक तथा पत्रकार गजानन त्र्यंबक माडखोलकर का जन्म “1900” में हुआ.
अमेरिकन कॉमिक्स निर्माता (मार्बल कॉमिक्स) स्टैन ली, का जन्म “1922” में हुआ.
भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति धीरूभाई अंबानी का जन्म “1932” में हुआ.
भारतीय उद्योगपति रतन टाटा का जन्म “1937” में हुआ.
भारतीय राजनेता अरुण जेटली का जन्म “1952” में हुआ.
विश्वविद्यालय मेरठ के छात्र नेता प्रदीप कसाना कुंडा चौधरी चरण सिंह का जन्म “1993” में हुआ.
28 दिसम्बर को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
वकील, लेखक, राजनीतिज्ञ और दार्शनिक चक्रवर्ती राजगोपालाचारी का निधन “1972 में हुआ.
हिन्दी कवि सुमित्रानंदन पंत का निधन “1977” में हुआ.
28 दिसम्बर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
केन्द्रीय आरक्षी पुलिस दिवस