5 दिसम्बर का इतिहास :आज का इतिहास
5 दिसम्बर को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण ।
शाहजहां के छोटे बेटे मुराद ने “1657” में खुद को बादशाह घोषित किया.
कनाडा में “1917” में दो जहाज़ के भीषण टक्कर में कम से कम 15 सौ लोग की मौत हो गई.
रूस में नई क्रांतिकारी सरकार गठन तथा रूस-जर्मनी के बीच युद्ध विराम “1917” में हुआ.
ब्रिटिश संसद द्वारा आयरिश स्वतंत्र राज्य संविधान अधिनियम को “1922” में स्वीकृति मिली.
जापानी हवाई जहाज ने “1943” में कोलकाता पर बम गिराया.
भारत में “1946” में होमगार्ड संगठन की स्थापना हुई.
सिक्किम भारत का “1950” में संरक्षित राज्य बना.
अफ्रीकी देश घाना ने “1960” में बेल्जियम के साथ राजनयिक संबंध समाप्त किये.
भारत ने “1971” में बांग्लादेश को एक देश के रूप में मान्यता दी.
गेराल्ड फोर्ड ने “1973” में अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.
मुलायम सिंह यादव “1989” में पहली बार (उत्तर प्रदेश) के मुख्यमंत्री बने.
चेचेन्या में “1999” में रूस ने अस्थायी तौर पर सेना तैनात करने की घोषणा की.
अमरीकी सेनाओं ने “2001” में ओसामा बिन लादीन के अफगानिस्तान स्थित तोरा बोरा पहाड़ी ठिकाने पर कब्जा किया.
चीन में पहली बार “2003” में आयोजित विश्व सुंदरी प्रतियोगिता में आयरलैंड की रोसन्ना दासनन विजयी हुई.
जोसेफ कबीला चार दशकों में “2006” में कांगो के लोकतांत्रिक तरीके से पहले राष्ट्रपति चुने गए.
5 दिसम्बर को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
जम्मू और कश्मीर के क्रांतिकारी नेता, जो बाद में इस राज्य के प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री बने शेख़ मोहम्मद अब्दुल्ला का जन्म “1905” में हुआ.
हिन्दी फ़िल्मों की मशहूर अभिनेत्नी नादिरा का जन्म “1932” में हुआ.
भारत की प्रसिद्ध महिला निशानेबाज़ अंजलि भागवत का जन्म “1969” में हुआ.
गुजराती साहित्यकार रघुवीर चौधरी का जन्म “1938” में हुआ.
5 दिसम्बर को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
नेल्सन मंडेला का निधन 2013 में हुआ.
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री एवं ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (ए.आइ.ए.डी.एम.के.) पार्टी की प्रसिद्ध नेता जयललिता का निधन “2016” में हुआ.
प्रसिद्ध भारतीय महिला चित्रकार अमृता शेरगिल का निधन “1941” में हुआ.
भारतीय लेखक अरबिंदो घोष का निधन “1950” में हुआ.
प्रख्यात कलाकार तथा साहित्यकार अवनीन्द्रनाथ ठाकुर का निधन “1951” में हुआ.
5 दिसम्बर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस