7 दिसम्बर को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण ।
भाप से चलने वाला पहला जहाज ‘इंटरप्राइज’ “1825” में कोलकाता पहुंचा.
देश में पहली बार आधिकारिक रूप से ‘हिंदू विधवा’ का विवाह “1856” में कराया गया.
जापानी विमानों ने “1941” में हवाई स्थित पर्ल हार्बर में अमेरिकी बेड़े पर हमला किया जिसमें 2043 लोग मारे गये.
जनरल रादेस्कू ने “1944” में रोमानिया में सरकार का गठन किया.
पश्चिम जर्मनी और पोलैंड के बीच “1970” में संबंध सामान्य हुए.
अमेरिका ने “1972” में चंद्रमा के लिये अपने अभियान के तहत अपोलो 17 का प्रक्षेपण किया.
मैड्रिड एयरपोर्ट पर “1983” में दो जेट विमानों के आपस में टकराने से 93 की मौत हो गयी.
दक्षिण एशिया वरीयता व्यापार समझौता (साप्टा) “1995” में प्रभावी हुआ.
भारत ने “1995” में संचार उपग्रह इनसेट-2सी का प्रक्षेपण किया.
कंधार में “2001” में तालिबान ने हथियार डाले और विक्रमसिंघे श्रीलंका के नये प्रधानमंत्री नियुक्त किये गए.
तुर्की की आजरा अनिन “2002” में मिस वर्ल्ड 2002 बनीं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने “2008” में चन्द्रमोहन को मुख्यमंत्री पद से बर्ख़ास्त किया और भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने जापान टूर का ख़िताब जीता.
डेनमार्क के कोपेनहेगन में “2009” में जलवायु शिखर सम्मेलन शुरू हुआ.
7 दिसम्बर को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
भारतीय क्रांतिकारी जतीन्द्रनाथ मुखर्जी का जन्म “1879” में हुआ.
आधुनिक भारतीय संस्कृति और समाजशास्त्र के विख्यात विद्वान राधाकमल मुखर्जी का जन्म “1889” में हुआ.
पुर्तग़ाल के पूर्व राष्ट्रपति मारियो सोरेस का जन्म “1924” में हुआ.
एक भारतीय राजनेता अर्जुन राम मेघवाल का जन्म “1954” में हुआ.
7 दिसम्बर को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
भारत के पाँचवे राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद की पत्नी बेगम आबिदा अहमद का निधन “2003” में हुआ.
भारतीय अभिनेता, हास्य कलाकार, राजनीतिक व्यंग्यकार, नाटककार, फ़िल्म निर्देशक चो रामस्वामी का निधन “2016” में हुआ.