8 दिसम्बर को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण ।
यूरोपीय देश आस्ट्रिया की राजधानी विएना में “1881” में थियेटर में आग लगने से 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी.
जर्मनी और अमेरिका के बीच “1923” मे मित्रता संधि पर हस्ताक्षर किए गए.
अमेरिका और ब्रिटेन ने “1941” में जापान के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
आस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में “1956” में सोलहवें ओलंपिक खेल का समापन हुआ.
पहले पनडुब्बी आईएनएस कतार में “1967” में सेना में शामिल किया गया.
अमेरिका ने नेवादा में “1976” में परमाणु परीक्षण किया गया.
ओलंपिक के इतिहास में “1998” में पहली बार महिला आइस हॉकी को शामिल किया गया.
भारत की पारम्परिक जैव सम्पदा नीम, हल्दी और जामुन के बाद गौमूत्र को “2002 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने पेटेंट किया.
पूर्वी नेपाल नक्सलियों ने “2002” में बम से हमला कर एक बस को उड़ा दिया जिसमें पांच व्यक्ति मारे गए और 30 से ज्यादा घायल हो गए.
उमा भारती “2003” में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुई.
पाकिस्तान ने “2004” में 700 कि.मी. की दूरी तक मारने वाली शाहीन -1 मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
रेड क्रॉस और रेड क्रीसेंट सोसाइटी ने “2005” में सफ़ेद पृष्ठभूमि में हीरे के आकार के एक लाल क्रिस्टल को अतिरिक्त चिह्न के रूप में स्वीकार किया.
8 दिसम्बर को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
मराठा साम्राज्य का प्रसिद्ध पेशवा बालाजी बाजीराव का जन्म “1721” में हुआ.
प्रसिद्ध मराठी विद्वान नारायण शास्त्री मराठे का जन्म “1877” में हुआ.
भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य के नर्तक, नृत्य निर्देशक और बैले निर्माता उदय शंकर का जन्म “1900” में हुआ.
भारतीय अभिनेता धर्मेन्द्र का जन्म “1935” में हुआ.
भारतीय अभिनेत्री शर्मिला टैगोर का जन्म “1946 में हुआ.
8 दिसम्बर को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी भाई परमानन्द का निधन “1947” में हुआ.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शिक्षा के बीच लोकप्रिय रहे जनकवी रमाशंकर यादव ‘विद्रोही’ का निधन “2015” में हुआ.
8 दिसम्बर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय संगठन दिवस
अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह (08-14 दिसम्बर)