12 दिसम्बर को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण ।
पेनसिल्वेनिया “1787” में अमेरिका के संविधान को अंगीकार करने वाला दूसरा प्रांत बना.
वाशिंगटन डीसी को “1800” में अमेरिका की राजधानी बनाया गया.
अमेरिका द्वारा “1822” में मेक्सिको को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई.
आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच “1884 में पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया.
भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली “1911” में स्थानांतरित की गई.
जॉर्ज पंचम और मेरी “1911 में भारत के सम्राट के रूप में भारत आए.
चीन के राष्ट्रपति युवान शी की ने “1915” में राजतंत्र को पुनः बहाल कर स्वयं को चीन का सम्राट घोषित किया.
इटली में “1923” में पो नदी बांध फटने से 600 लोगों मारे गए.
इरानी शाही सेना ने “1947 में अजरबाइजान में सत्ता पर पुनः अधिकार कियाकर लिया.
इजराइल के प्रधानमंत्री डेविड बेन गुरियन ने “1953 में अपने पद से इस्तीफा दिया.
रूस के तत्कालीन राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने “1994” में चेचेन विद्रोहियों पर हमला किया तथा उनके इलाके में सेना भेज दी.केन्या “1963 में स्वतंत्र हुआ.
केन्या “1964” में गणतंत्र बना.
हैदराबाद के हुसैनसागर झील में “1992” में विशालकाय बुद्ध प्रतिमा स्थापित की गई.
भारत ने “2001” में नेपाल को दो चीता हैलीकॉप्टर और हथियार दिये.
12 दिसम्बर को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
अभिनेता रजनीकांत का जन्म “1949” में हुआ.
टेनिस खिलाड़ी ट्रेसी ऑस्टिन का जन्म “1962” में हुआ.
भारत के क्रिकेट खिलाडी युवराज सिंह का जन्म “1981” में हुआ.
12 दिसम्बर को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
राष्ट्रकवि के रूप में विख्यात प्रसिद्ध हिंदी कवि मैथिलिशरण गुप्त का निधन “1964” में हुआ.
हिंदी फिल्में और टेलिविजन धारावाहिकों के निर्माता निर्देशक रामानंद सागर का निधन “2005” में हुआ.
उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी का निधन “2012” में हुआ
12 दिसम्बर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह (08-14 दिसम्बर)
हवाई सुरक्षा दिवस (सप्ताह)