22 दिसम्बर को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण ।
मंगोल के प्रमुख लेफ्टीनेंट बहादुर तैर हुलागु खान ने “1241” में लाहौर पर कब्जा किया.
रवीन्द्रनाथ टैगोर के पिता देवेंद्रनाथ टैगोर “1843” में ब्रह्म समाज में शामिल हुए.
देश में पहली मालगाड़ी “1851” में रुड़की से चलायी गयी.
थामस एडीसन द्वारा बनाए गए बल्बों से “1882” में पहली बार क्रिसमस ट्री सजाया गया.
अमेरिका में “1910” में पहली बार डाक बचत पत्र जारी किया गया.
न्यूयार्क में “1937” में द लिंकन टनल यात्रा के लिए खोल दिया गया.
प्रख्यात सामाजिक विचारक मानवेन्द्र नाथ राय ने “1940” में रेडिकल डेमोक्रैटिक पार्टी के गठन की घोषणा की.
इटली की संविधान सभा में “1947” में नए संविधान पर मतदान हुआ.
पहला व्यवहारिक रेडियो “1947” में प्रदर्शित किया गया.
ब्रिटेन में “1965” में सभी ग्रामिण सड़कों पर अधिकतम गति की सीमा 70 किमि./घंटा निर्धारित कर दी गई.
ईरान ने “2005” में ज़हरीली गैस से हज़ारों ईरानियों को मारने के आरोप पर सद्दाम हुसैन पर मुकदमा चलाने की मांग की.
भारत और पाकिस्तान ने “2006” में स्थानीय निकाय के क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिए एक संयुक्त कार्यदल का गठन किया.
फ़्रैंच गुआना के गौस अंतरिक्ष केन्द्र से “2007” में प्रक्षेपित किये गए यूरोप के एरियन रॉकेट ने अंतरिक्ष कक्षा में दो उपग्रह स्थापित किये.
22 दिसम्बरको जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
गुरु गोबिंद सिंह का जन्म “1666” में हुआ.
प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ श्रिनिवास रामानुजम का जन्म “1887” में हुआ.
अमेरिकी राजनितिज्ञ जैक ब्रूक्स का जन्म “1922” में हुआ.
समकालीन हिन्दी कविता के महत्त्वपूर्ण कवि पंकज सिंह का जन्म “1948” में हुआ.
22 दिसम्बर को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
भारत के प्रसिद्ध क्रान्तिकारियों में से एक तारकनाथ दास का निधन “1958” में हुआ.
भारतीय सिनेमा जगत् के प्रसिद्ध संगीतकार वसन्त देसाई का निधन “1975” में हुआ.
22 दिसम्बर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
राष्ट्रीय गणित दिवस (रामानुजम स्मृति दिवस)