23 दिसम्बर का इतिहास :आज का इतिहास
23 दिसम्बर को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण ।
खगोलविद जियोवनी कैसिनी ने “1672” में शनि के उपग्रह ‘रिया’ की खोज की.
रवीन्द्रनाथ टैगोर ने “1894” में पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में पूस मेले का उद्घाटन किया.
शांतिनिकेतन में “1901” में ब्रह्मचर्य आश्रम को औपचारिक रूप से खोला गया.
नई दिल्ली को देश की राजधानी घोषित करने के वास्ते वायसराय लार्ड हार्डिंग द्वितीय ने “1912” में हाथी पर बैठकर शहर में प्रवेश किया लेकिन इस दौरान एक बम विस्फोट में वह घायल हो गए.
प्रथम विश्व युद्ध: आॅस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सेना “1914” में मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंची.
विश्व-भारती विश्वविद्यालय का उद्घाटन “1921” में हुआ.
बीबीसी रेडियो ने “1922” में दैनिक समाचार प्रसारण शुरू किया.
आर्य समाज प्रचारक एवं विद्वान् स्वामी श्रद्धानंद की हत्या “1926” में हुई.
मौसम संबंधी देश के पहले रॉकेट ‘मेनका’ का सफल प्रक्षेपण “1968” में हुआ.
हरियाणा के मंडी डाबवाली इलाके में स्थित एक स्कूल में कार्यक्रम के दौरान “1995 में आग लगने से 360 लोगों की मौत हो गयी.
न्यूजीलैंड ने “2000” में आस्ट्रेलिया को हराकर विश्व महिला क्रिकेट ख़िताब जीता.
इस्रायल ने “2003” में गाजा पट्टी पर हमला किया.
वामपंथी विरोधी लेक काकजिंस्की ने “2005” में पौलैंड के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण किया.
23 दिसम्बर को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
भारतीय राजनीतिज्ञ, जानेमाने अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता रास बिहारी घोष का जन्म “1845” में हुआ.
कुशल राजनीतिज्ञ एवं स्वतंत्रता सेनानी सत्येन्द्र चंद्र मित्रा का जन्म “1888” में हुआ.
भारत के पाँचवें प्रधानमंत्री, जो किसानों की आवाज़ बुलन्द करने वाले प्रखर नेता माने जाते थे चौधरी चरण सिंह का जन्म “1902” में हुआ.
23 दिसम्बर को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, दलितों के हितैषी तथा स्त्री शिक्षा के समर्थक स्वामी श्रद्धानन्द का निधन “1926” में हुआ.
भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक अर्जुन लाल सेठी का निधन “1941” में हुआ.
भारत के दसवें प्रधानमंत्री पामुलापति वेंकट नरसिंह राव का निधन “2004” में हुआ.
दिसम्बर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 23
किसान दिवस (चरण सिंह का जन्म दिवस)