1 जनवरी को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण ।
1664 छत्रपति शिवाजी ने सूरत अभियान शुरु किया था.
1912 रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्थापना हुई.
1948 इटली का संविधान अस्तित्व में आया था.
1978 एयर इंडिया का बोइंग 747 हादसे का शिकार हुआ था. इस विमान में सवार सभी 213 लोगों की मौत हो गई थी.
1971 टेलीविजन पर सिगरेट विज्ञापनों का प्रसारण प्रतिबंधित किया गया.
2001 कलकत्ता का नाम आधिकारिक तौर पर कोलकाता हुआ था.
1950 राहत इंदौरी, प्रसिद्ध उर्दू कवि एवं गीतकार का जन्म हुआ.