19 जनवरी को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण ।
इंग्लैंड नरेश ‘चार्ल्स प्रथम’ के ख़िलाफ़ मुकदमा “1649” में शुरू हुआ.
किंग लुईस चौदहवां तथा सम्राट लियोपेल्ड प्रथम ने “1668” में स्पेन के बंटवारे को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किये.
ब्रह्मसमाज की स्थापना और शांतिनिकेतन की नींव डालने वाले देबेंद्रनाथ बाबू का जन्म “1905” में हुआ.
आज ही के दिन “1966” में कांग्रेस पार्टी ने भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए इंदिरा गांधी को अपना नेता चुना था. इंदिरा गांधी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की इकलौती बेटी थी.
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने “1839” में यमन के शहर अदन को जीत लिया.
बंगला साहित्यकार देवेन्द्रनाथ टैगोर ने 1905″ में आखरी सांस ली.
जर्मनी तथा बोलिविया के वाणिज्यिक तथा दोस्ताना समझौता “1910” में समाप्त हुआ.
अलेक्जेंडर मिलरैंड ने “1920” में फ्रांस में सरकार का गठन किया
इज़रायल के प्रधानमंत्री ‘चितजाक मीर’ की मिली-जुली सरकार ने 1992″ में संसद में बहुमत खो दिया.
सानिया मिर्ज़ा “2005” में लॉन टेनिस के ‘आस्ट्रेलिया ओपन’ के तीसरे दौर में पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.
जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद बिन तैमूर अल सईद को “2007” में प्रदान करने का फैसला किया गया.
19 जनवरी को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
संयुक्त राष्ट्र संघ के पाँचवें महासचिव ज़ेवियर पेरिज डी कुईयार का जन्म “1920” में हुआ.
फ़िल्म जगत् के मशहूर उर्दू शायर कैफ़ी आज़मी का जन्म “1919” में हुआ.
19 जनवरी को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
कन्नड़ फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता के. एस. अशवाथ का निधन “2010” में हुआ.
प्रसिद्ध संगीतकार तथा भारतीय व पश्चिमी संगीत के उस्ताद एंथनी गोंज़ाल्विस का निधन “2012” में हुआ.
राजनीतिक विचारक एवं लेखक रजनी कोठारी का निधन “2015” में हुआ.
मुगलों को नाकों चने चबवाने वाले मेवाड़ के शेर महाराणा प्रताप का निधन “1597” में हुआ था