20 जनवरी को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण ।
इंग्लैंड में संसद की पहली बैठक “1265” में हुई.
स्पेन में अमेरिकी मामलों को सुलझाने के लिए “1503” में व्यापार बोर्ड का गठन हुआ.‘कलकत्ता हिन्दू कॉलेज’ की स्थापना “1817” में हुई.
चिली ने “1839” में पेरु, बोलीविया की संयुक्त सेनाओं को पराजित किया.
डच राजा विलियम द्वितीय की ताजपोशी “1840” में हुई.
प्रथम अफीम युद्ध में चीन ने “1841” में हांगकांग को ब्रिटेन के हवाले किया.
डच सेना ने “1860” में इंडोनेशियाई द्वीप सेलेब्स के वाटमपोन पर जीत हासिल किया.
अमेरिकी सीनेट ने “1887” में ‘पर्ल हार्बर’ को नौसैनिक अड्डा बनाने की अनुमति दी.
पहली बार बास्केट बॉल “1892” में खेला गया.
अमेरिका में नागरिक स्वतंत्रता संघ की स्थापना “1920” में हुई.
आज के दिन “1930” में चांद पर बज एल्ड्रिन ने कदम रखा था. वे चांद पर जाने वाले दूसरे इंसान थे.
अवश्य देखें: India Gk Questions With Answers in Hindi
जॉन एफ़ केनेडी “1961” में अमरीका के राष्ट्रपति बने थे. वे अमरीका के तब तक से सबसे कम उम्र के निर्वाचित राष्ट्रपति थे.
पश्तून की आजादी के सबसे बड़े कार्यकर्ता और सीमांत गांधी कहे जाने वाले अब्दुल गफ्फार खान का इंतकाल “1988” में हुआ था.
क्यूबा स्थित अमरीकी सैनिक अड्डे ग्वांतानामो बे की जेल में बंद कैदियों की तस्वीरें “2002” में पहली बार सार्वजनिक हुई थीं और उनको लेकर काफ़ी विवाद हुआ था.
ग्लैमरस भूमिकाओं के दम पर नायकिओं की छवि बदलने वाली परवीन बॉबी की मौत “2005” में हुई थी.
20 जनवरी को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
भारतीय अभिनेता और राजनेता कृष्णम राजू का जन्म “1940” में हुआ.
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का जन्म “1945” में हुआ.
प्रसिद्ध नाटककार एवं रंगमंच निदेशक रतन थियम का जन्म “1948” में हुआ.