28 जनवरी को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण ।
1819 – सर स्टैमफोर्ड रैफल्स ने सिंगापुर की खोज की.
1835 – पश्चिम बंगाल में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज शुरु हुआ.
1990 – रोमानिया में सत्ता परिवर्तन की मांग को लेकर व्यापक प्रदर्शन हुआ.
1813 – युनाइटेड किंगडम में पहली बार ‘प्राइड एंड प्रेजुडिस’ किताब का प्रकाशन हुआ.
1846 – ब्रिटिश सेना ने अलीवाल के युद्ध में रंजोध सिंह की सेना को हराया.
1878 – युनाइटेड स्टेट्स में प्रकाशित होने वाला पहला दैनिक समाचारपत्र ‘येल डेली न्यूज़’ बना.
1878 – पहला टेलीफोन एक्सचेंज अमेरिका के न्यू हेवन में बना.
1887 – फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टॉवर का काम शुरू किया.
1909 – अमेरिका का नियंत्रण क्यूबा पर से समाप्त हो गया.
1932 – जापानी सेना ने शंघाई (चीन) पर कब्ज़ा किया.
1933 – चौधरी रहमत अली ख़ाँ ने मुस्लिम लीग की मांग के तहत बनने वाले अलग राष्ट्र के लिए पाकिस्तान का नाम सुझाया.
1935 – आइसलैंड में गर्भपात को क़ानूनी स्वीकृति देने वाला पहला देश बना.
1942 – लीबिया के बेंगाजी पर जर्मनी की सेना ने कब्जा किया.
1943 – एडोल्फ़ हिटलर ने के सभी युवकों को फ़ौज में जबरन भर्ती का आदेश दिया.
1950 – न्यायाधीश हीरालाल कानिया ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद सम्भाला.
1961 – एचएमटी घड़ियों की पहली फैक्ट्री बेंगलुरु में शुरू की गयी.
1962 – अमेरिकी अंतरिक्ष यान चांद पर पहुँचने में असफल रहा.
1992 – अल्ज़ीरिया में तीन दशक तक सत्ता में रहने के बाद ‘नेशनल लिबरेशन फ़्रंट’ ने इस्तीफ़ा दिया.
1997 – चेचेन्या के विद्रोही नेता जनरल असलन मस्कादेपू काकेशियाई गणराज्य के राष्ट्रपति चुने गये.
1998 – ‘राजीव गांधी हत्याकांड’ में 26 अभियुक्तों को मृत्युदंड दिया गया.
28 जनवरी को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
1928 – देश के प्रमुख फिजिस्ट राजा रामन्ना का जन्म हुआ था.
1930 – मेवाती घराने से ताल्लुक रखने वाले शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का जन्म हुआ था.
1999 – भारत में पहली बार संरक्षित भ्रूण से मेमने का जन्म हुआ.
28 जनवरी को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
2007 – मशहूर संगीतकार ओपी नैयर का निधन हुआ था.
1725 – रूस में रोमानोफ़ परिवार के तीसरे नरेश पीटर महान का 53 वर्ष की आयु में निधन हुआ.