प्रचलित नाम- कटहल
प्रयोज्य अंग- मूल, छाल, पत्र एवं फल ।
स्वरूप- विशाल सदा हरति वृक्ष जो 30-40 मीटर ऊँचा;
छाल खुरदरी, दुग्धमय क्षीर,
फल एवं पुष्प मोटी काष्ठीय शाखाओं पर लगते हैं, जो पीतवर्णी, फल बड़े-बड़े कोमल काँटों युक्त ।
स्वाद- कटु ।
रासायनिक संगठन-इसकी छाल में सायक्लोआर्टीनिल एसीटेट, सायक्लो आर्टीनोल, टैनिन्स एवं सयक्लोआर्टीनान इसके मूल में- बीटा-सिटास्टीरॉल, बेटुलिनिक अम्ल एवं अर्सोलिक अम्ल, आटोफ्लेवॉनॉन, आर्टोकार्पेसिन, नोर आर्टोकार्पेटिन, इसके फल में विटामिन ए तथा सी, लोह, फास्फोरस, प्रोटीन, इसके बीज में विटामिन बी तथा बी, सूखे क्षीर में आर्टोस्टीनॉन जिसका परिवर्तन आर्टोस्टीरॉन में हो जाता है। जिसमें पुंरस्वजन गुण पाये जाते हैं।
गुण- शीतल, मूत्रल, बाजीकर (बीज) एवं मृदुरेचक, बल्य (पके फल) ।
उपयोग-कच्चे फल- कटु, वातघ्न एवं बल्य, पके हुए फल-शीतल, शुक्र दौर्बल्य में तथा पित्त संबंधीत रोगों में लाभकारी।
पत्र- की राख व्रण रोपण में तथा त्वक् रोगों में लाभकारी।
मूल-श्वास रोग, अतिसार, उदर रोगों में, दंतशूल में, छालों में, फोड़ों में तथा चेचक रोग में लाभकारी। मात्रा-इसके दुग्ध-क्षीर का प्रयोग लेप कर फोड़ों को पकाने में किया जाता है। क्वाथ-50-100 मि.ली. ।

Artocarpus integrifolia Linn. MORACEAE
ENGLISH NAME:-Indian Jack Fruit. Hindi – Kathal PARTS-USED:- Root, Bark, Leaves and Fruit. mell
DESCRIPTION:- A Large evergreen tree with rough bark and milky latex, 30-40
meter high. TASTE:-Acrid.
CHEMICAL CONSTITUENTS-Bark Contains: Cycloartenyl acetate, Cycloartenol, Tannins and Cycloartenone: Root Contains: Beta-Sita sterol, Betulinic acid and Ursolic acid, Artoflavanone, Artocarpesin, Norartocarpetin. Iron, Fruit Contains:- Vitamin A and C. Iron Phosphorus and Proteins, Seed: Vitamin B,&B,. Driedlatex: Artostenone which isconverted in to Artosteron which Shows Androgenic properties.
ACTIONS: Cooling, Diuretic, Aphrodisiac (Seeds), Laxative (Ripen Fruit) & Tonic. USED IN:-Unriped Fruit:-Acrid, Carminative and Tonic; Ripen Fruit Cooling and useful in Seminal debility, bilious ness; Leaves: A sh is used inhealing of wound & uldcers and skindiseases; Roots: in asthma, Diarrhoea, Stomach Complaints, Toothache, Sores, Carbuncle and Smallpox.