Know The Truth

जानिए रक्तपुष्पी के औषधीय गुण: वनौषधि – 43

प्रचलित नाम– काकांगी, अंत्रमूल, रक्तपुष्पी, काकनासा, काक तुण्डी।
प्रयोज्य अंग– पंचांग, मूल, पत्र एवं पुष्प ।
स्वरूप-छोटी चिरस्थायी गुल्म, लघु दुग्ध रस युक्त, पुष्प पीले-नारंगी रंग के होते हैं।
स्वाद- तिक्त ।

रासायनिक संगठन-इसके पत्रों में-बीटा सिटास्टीरॉल, बीटा-एमीरीन, मिरस्टीक अम्ल, पामीटिक अम्ल, स्टीयरीक अम्ल, ऑलिक अम्ल, लिनालिक अम्ल, एरेकीडीक अम्ल एवं एरकीडॉनिक अम्ल, रुटिन, क्वेरसेटिन, ग्लूकोज, फ्रुक्टोज, एसीडीक म्युसीलेज, कार्डेनोलिड्स, एस्कलेपिन (ग्लायकोसीड्स) घटक पाये जाते हैं।

गुण- हृद्य अति रेचक, वामक, उद्वेष्टक, कफनिःसारक ।

उपयोग- अर्श, अपसर्गिकामेह, रक्त प्रसादक, आर्तव जनन एवं कृमियों में, यह औषधि गर्भ पातक, हृद्य ज्वरघ्र एवं स्वेदजनन, रक्त भाराधिक्य में लाभकारी।
इसके पत्रों एवं पुष्पों का लेप रक्त स्राव रोकने हेतु किया जाता है।
अधिक मात्रा में इसका प्रयोग वामक तथा रेचक होता है।
कफ विकारों में इसको देने से कफ पतला हो कर निकल जाता है।

काकनासा : (फ़ोटो साभार विकिपिडिया)


Asclepias curasavica Linn. ASCLEPIADACEAE

ENGLISH NAME:- Bustard/Wild Ipecacaunha. Hindi – Kauathori

PARTS-USED:- Whole plant, Root, Leaves and Flowers. DESCRIPTION:- A Small perennial erect herb with milky juice leaves alternate, lanceolate, cuneate, glabrous flowers-inumbel, corollaratate scarlet orange, Yellow

spathulate. TASTE:-Bitter.

CHEMICAL CONSTITUENTS- Leaves contain: Beta-sitasterol, Beta-amyrin, Myristic acid, Palmitic acid, Stearicacid, Oleic aced, Linoleic acid, Arachidic acid and Arachidonic acid, Rutin Quercetin, Glucose, Fructose, Acidic mucilage, Cardenolides, Asclepine (Glycoside).

ACTIONS: Cardiotonic, Purgative, Emetic, Spasmogenic, Expectorant, styptic, anthelmintic, sudorefic, bacteriocide. Worms, Emmenagogae, It is a aborti facient, Hypertensive, Cardiotonic, Antipyertic and Diphoretic. Carcinoma. USED IN:-Piles, Gonorrhoea, Haemorrhagic Diseases.