ब्यूरो चीफ
रांची: झारखंड में राम राज्य की स्थापना को लेकर सभा राजनेताओं, जनता और अधिकारियों से राज्यपाल ने सजग रहने की अपील की है. राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने झारखंड विधानसभा के नव निर्मित भवन में आहूत विशेष सत्र को संबोधित करते हुए यह विचार रखे. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में जनता देख रही है. जनता अपने जन प्रतिनिधि के पांच साल के कार्यकलापों, कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति और नीतियों को सोशल मीडिया और आइटी के जरिये तौल रही है.
जनता की अदालत में पारदर्शिता बरकरार रखने की आवश्यकता है. जनता दूसरे राज्यों की कल्याणकारी योजनाओं को भी देख रही है और सरकार के प्रदर्शन का आकलन कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड का नया विधानसभा भवन नेशनल बिल्डिंग कोड के तहत ग्रीन भवन की सुविधाओं से युक्त बनाया गया है. हमें संविधान की प्रस्तावना को याद रखना होगा. राज्य सूची में शामिल विषयों पर यहां से कानून बनायें, जो जनता की भलाई करे. उन्होंने कहा कि सदन में बेहतर वाद-विवाद हो. उन्होंने कहा कि चौथे विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. जनता से सभी शक्ति निहित है.
देश के समक्ष अच्छा आचरण प्रस्तुत करे
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि 3.25 करोड़ झारखंडी जनता की आकांक्षा का प्रतीक है नया विधानसभा भवन. यहां आज अंतिम सत्र आहूत किया गया. उन्होंने कहा कि विधानसभा भवन परिसर में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जायेगी और भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति का भी अनावरण किया जायेगा. गारमेंट सेक्टर में जल्द ही 25 हजार युवतियों को रोजगार दिया जायेगा, वह भी 12500 रुपये का. उन्होंने कहा कि विधानसभा भवन बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष, प्रतिपक्ष के नेता, सत्तारूढ़ दल के सहयोगी सभी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर के प्रति श्रद्धा होनी चाहिए.
यह भवन आजादी, समानता, भाईचारा, सबके लिए न्याय का परिचायक है. यहां विधायक अपनी संवैधानिक जिम्मेवारी का निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि आज हम सत्र के जरिये केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने और मुस्लिम बहनों के लिए तीन तलाक कानून पारित कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी सांसदों को धन्यवाद देते हैं. उनका अभिनंदन करते हैं. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पहले झारखंड की जनता ने भाजपा और राजग को स्पष्ट बहुमत दिला कर सत्तारूढ़ किया. कई काम हुए. विधानसभा भवन के विस्थापितों के लिए हमने 400 मकान बनवाये हैं. 2.16 लाख सखी मंडल बनाया. जल्द ही उन्हें 500 करोड़ का रेडी-टू-ईट पोषक आहार का काम दिया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में 2014 में 38 लाख घरों में बिजली नहीं थी. हमने 30 लाख घरों में बिजली पहुंचाया. 59 ग्रिड स्थापित कराये और 100 सब स्टेशन बनवा रहे हैं. 2020 मार्च तक गांवों में भी 24 घंटे बिजली मिलेगी. झारखंड आंदोलनकारियों को तीन हजार रुपये का पेंशन देने का काम किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 सितंबर को झारखंड में सेवा दिवस मनाया जायेगा. इस दिन खूंटी ग्रिड सब स्टेशन का उदघाटन किया जायेगा और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 16 सौ किलोमीटर तक की सड़क का शिलान्यास किया जायेगा. उन्होंने नये वर्ष में अगला सत्र आहूत करने के आह्वान के साथ चौथी विधानसभा के सदस्यों को विदाई दी. विधानसभा की कार्यवाही का संचालन विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने किया. इस मौके पर झामुमो को छोड़ अन्य सभी दलों के विधायक शामिल हुए.