पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय शुक्रवार को अचानक राबड़ी देवी के सरकारी आवास से रोते हुए बाहर निकलीं और अपने मायके चली गईं. ऐश्वर्या के लिए उनके पिता चंद्रिका राय ने गाड़ी भिजवाई थी, जो बाहर सड़क पर ही खड़ी हुई थी. ऐश्वर्या इसी गाड़ी में बैठकर अपने मायके चली गईं. गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव की तरफ से तलाक की अर्जी दाखिल किए जाने के बावजूद उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय अपने मायके नहीं गईं थी और राबड़ी देवी के साथ उनके सरकारी आवास में ही रहती थीं.
ऐश्वर्या के राबड़ी देवी के घर से निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि ऐश्वर्या राय अचानक राबड़ी देवी के घर से बाहर निकलती हैं और सड़क पर खड़ी गाड़ी में जाकर बैठ जाती हैं. इस दौरान ऐश्वर्या राय रोती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि वीडियो में राबड़ी देवी या उनके परिवार का कोई सदस्य नजर नहीं आ रहा है. आसपास केवल सुरक्षाकर्मी ही नजर आ रहे हैं.