कोलकाता : भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप का मुकाबला इसी साल 29-30 नवंबर या 30 नवंबर-1 दिसंबर को हो सकता है. अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने इस बात की जानकारी दी. यह मैच कहां खेला जाएगा इस पर हालांकि फैसला चार नवंबर को होने वाली समीक्षा बैठक के बाद लिया जाएगा. इस दिन तय किया जाएगा कि क्या इस्लामाबाद सुरक्षा के लिहाज से मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है या फिर मुकाबले को किसी तटस्थ स्थान पर स्थानांतरित किया जाए.
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआटीए) के महासचिव हिरनमॉय चटर्जी ने बताया, “आईटीएफ ने हमें मेल के माध्यम से तारीखें दी हैं और कहा है कि यह मैच तभी होगा जब नंवबर 4 को सुरक्षा को लेकर होने वाली बैठक में संतुष्टि होगी.”
चटर्जी से जब पूछा गया कि अगर मुकाबला पाकिस्तान में होता है तो एआईटीए अपनी टीम भेजेगा? इस पर उन्होंने कहा, “इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.”
इस मुकाबले को पहसे 14-15 सितंबर को इस्लामाबाद में खेला जाना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से डेविस कप समिति ने इसे नवंबर के लिए स्थागित कर दिया.
भारत इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार था लेकिन भारतीय सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में से धारा 370 हटाने के बाद बिगड़े हालात के मद्देनजर इसे टाल दिया गया.