पूर्व सांसद और झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रहे रामटहल चौधरी गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. चौधरी भाजपा के टिकट पर रांची से पांच बार लोकसभा सदस्य रहे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उनका टिकट काटकर संजय सेठ को उम्मीदवार बनाया था. इसके बाद वह भाजपा से अलग हो गए थे.