डिजिटल इंडिया मुहिम के क्रम में भारतीय रेलवे भी आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण की दिशा में प्रयासरत है। उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल रेल सेवाओं को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल बनाने के प्रयास में जुटा हुआ है। जिसके लिए रेल यात्रियों को कैशलेस भुगतान के बारे में जानकारी दी जा रही है। रेल सूचना प्रणाली केन्द्र ’क्रिस’ ने एक मोबाइल आधारित ऐप ’यूटीएसऑन मोबाइल’ तैयार किया है। इस मोबाइल ऐप में कई विशेषताएं हैं। यूटीएसऑन मोबाइल ऐप रेल सूचना प्रणाली केन्द्र ’क्रिस’ द्वारा घरेलू स्तर पर तैयार किया गया है। ’यूटीएसऑन मोबाइल’ एप्लिकेशन एंड्रॉइड और विंडोज स्मार्टफोन दोनों के लिए उपलब्ध है।
मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ संजय त्रिपाठी ने बताया कि यूटीएस ऐप के प्रति यात्रियों को जागरूक करने एवं इसके विषय में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस ऐप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी अत्यंत आसान है। ऐप में मौजूद रेलवे वालेट को ऑनलाइन के साथ यू.टी.एस काउंटर पर रिचार्ज किया जा सकता है।